भाई के हाथों भाई की हत्या: जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष

SHARE:

 

भाई के हाथों भाई की हत्या: जमीनी विवाद बना खूनी संघर्ष

 

 

नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया में जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामूली कहासुनी के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं, जिसमें छोटे भाई विश्वजीत यादव की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल है। इस गोलीबारी में झगड़ा शांत करने में मां भी घायल हो गईं।

पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप
घटना मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब छोटा भाई विश्वजीत दरवाजे पर नल जल योजना वाले पाइप के नल से पानी भर रहा था। इसी दौरान बड़ा भाई जयजीत वहां पहुंचा और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि जिस मकान में बड़ा भाई रह रहा था, वह छोटे भाई के नाम था और उसे तीन महीने में खाली करना था। इसी तनाव के बीच दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।
1साल का दिया समय पहले हे पूरा हो चुका था.

गोलीबारी में भाई की मौत, दूसरा घायल
पड़ोसियों के अनुसार, जयजीत ने पहले विश्वजीत पर बंदूक तान दी, जिस पर विश्वजीत ने भी गोली चला दी। गोली जयजीत के जबड़े में लगी, जबकि विश्वजीत के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने विश्वजीत को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में पहले भी हो चुका था विवाद
परिजनों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका। बीती रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था, जो सुबह खूनी संघर्ष में बदल गया।

प्रशासनिक जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, SDPO ओम प्रकाश कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और FSL टीम को जांच के लिए बुलाया गया। मृतक के परिजनों और घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं।

पत्नी ने अपने ससुर सास पर उठाए सवाल
मृतक विश्वजीत की पत्नी ने रोते हुए कहा, “अगर जमीन का बंटवारा पहले ही करवा दिया जाता, तो आज मेरा पति जिंदा होता।”

फिलहाल, नवगछिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment