नवगछिया में लूट की मनगढ़ंत घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जालसाजी का मामला दर्ज

SHARE:

 

 

नवगछिया: आज 112 पर कॉल कर लुट होने की जानकारी दी गई थी .

 नवगछिया थाना अंतर्गत विक्रमशिला पहुँच पथ के तेतरी गांव के पास बाइक सवार पति-पत्नी से करीब 5 लाख रुपये मूल्य का बैग लूटे जाने की सूचना डायल 112 पर मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया और परबत्ता थाना पुलिस टीम सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष से पूछताछ की।

 

पूछताछ के दौरान पीड़ित का बयान संदेहापद प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गहरी जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार, पीड़ित एक सोना-चांदी के व्यवसायी हैं और 15 दिन पहले भागलपुर में एक अभियुक्त से उनकी मुलाकात हुई थी। अभियुक्त ने पीड़ित को तेतरी स्थित बगीचे में नकली सोने के साथ 5 लाख रुपये का लेन-देन किया था। पीड़ित ने घर लौटकर सोने की जांच करवाई, तो वह नकली पाया गया।

 

इस पूरी घटना के खुलासे के बाद पीड़ित द्वारा कथित रूप से मनगढ़ंत लूट की कहानी तैयार कर डायल 112 को सूचना दी गई थी। पुलिस ने पीड़ित से आवेदन लेकर नवगछिया थाना में जालसाजी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment