नवगछिया : बीते दिनांक 30 नवम्बर 2024 को खरीक थाना क्षेत्र के ग्राम-कलवलीया धार के पास मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने एक व्यक्ति को हथियार के बल पर मोबाइल फोन छीन लिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद खरीक थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जबकि अन्य दो अपराधी भागने में सफल रहे थे।
इस संबंध में खरीक थाना में मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान शुरू किया गया. मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान, 23 मार्च 2025 को एक मुख्य आरोपी रूपेश यादव को गिरफ्तार किया गया। रूपेश यादव, जो भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का निवासी है, को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
रूपेश यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें वह कई गंभीर मामलों में आरोपी रहा है। उसके खिलाफ परबत्ता थाना में कुल छह मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट और धोखाधड़ी के आरोप शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
- 1. रूपेश यादव, पुत्र सर्विलाल यादव, निवासी जगतपुर, थाना-परबत्ता, जिला-भागलपुर
