नवगछिया: – झंडापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत की गई।
दिनांक 23 मार्च 2025 को झंडापुर थाना को सूचना मिली कि 14 नंबर रोड, नन्हकार ढ़ाला के पास एक व्यक्ति ब्राउन सुगर बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए झंडापुर थाना की पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस वाहन को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उसे खदेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज कुमार झा के रूप में हुई, जो भ्रमरपुर गांव का निवासी है। उसकी तलाशी के दौरान 40 सिल्वर पेपर में पैक किया गया 11.75 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ।
पूछताछ के बाद, मनोज कुमार झा के निशानदेही पर पुलिस ने सौरभ कुमार चौधरी को भी गिरफ्तार किया, जो मड़वा गांव का निवासी है और स्मैक तस्करी में शामिल था।
इस संबंध में झंडापुर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस तस्करी रैकेट के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मनोज कुमार झा (पे०-स्व० प्रकाश कुमार झा), निवासी भ्रमरपुर, थाना-झंडापुर, जिला-भागलपुर।
2. सौरभ कुमार चौधरी (पे०- अरूण चौधरी), निवासी मड़वा, थाना-झंडापुर, जिला-भागलपुर।
बरामदगी:
1. ब्राउन सुगर – 11.75 ग्राम
