bhagalpur news : तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार नगदी और जेवरात भी ले गई साथ.

SHARE:

नवगछिया :  नवगछिया के मिल्की चांदपुर निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी अपने प्रेमी के साथ डेढ़ लाख रुपए के जेवर एवं दो लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गई.

महिला अपने साथ दो बेटी को ले गई वहीं एक मासूम बेटी को बेसहारा छोड़ दिया .
पीड़ित पति ने पहले जीआरपी थाना में इसका आवेदन दिया था दोबारा पंचायती के लिए अपने ससुराल भी गया पत्नी नहीं मिलने पर मायूसी होकर अपने नजदीकी नवगछिया थाने में इसको लेकर आवेदन दिया.
नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की चांदपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ मंगल कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ नवगछिया थाने में मामला दर्ज करवाया है इसमें अपने आवेदन में उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी तीन बच्चों की मां है और अपने साथ दो बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ डेढ़ लाख रुपए के गहने और ₹200000 नगदी लेकर फरार हो गई है. घटना के बाद अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने पिता के साथ पीड़ित नवगछिया थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंचा.
अपने आवेदन में अभिषेक ने बताया कि मैं और मेरे पिता दोनों ही बाहर कमाते थे मेरी पत्नी यहां घर में अकेली अपने तीन छोटे बेटी के साथ रहती थी.
4 मई  को मेरी पत्नी स्वाती  देवी को सोनू कुमार नामक लड़का भला फुसलाकर दो बच्चों के साथ ले भागा घर से निकलते समय मेरी पत्नी ने घर में रखे डेढ़ लाख रुपए की गहने और घर में रखा ₹200000 कैश भी लेकर फरार हो गई .
ये भी पढे :Navgachia news: पैतृक संपत्ति और जलन बनी छोटे भाई की हत्या की वजह, बड़े भाई ने दी थी 6 लाख की सुपारी
मैं गुजरात में अपने पिता के साथ कमाता हूं सूचना मिलने पर ससुराल पहुंचकर जानकारी लेने की कोशिश की पंचायती भी की लेकिन मेरी पत्नी को वापस नहीं करने पर मैं थक हारकर नवगछिया थाने में आवेदन दिया है ताकि पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करें
News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment