नवगछिया : नवगछिया एससी/एसटी थाना परिसर स्थित पुलिस क्लब में सोने वाले तीन पुलिसकर्मी इन दिनों जान हथेली पर रखकर रात गुजारने को मजबूर हैं। वजह है क्लब के पास खड़े सूखे पेड़, जिनमें से एक भारी-भरकम पेड़ बीते एक महीने से क्लब की छत पर गिरा हुआ है, लेकिन अब तक उसे हटाने की कोई पहल नहीं हुई है।
सूखे पेड़ के गिरने से पुलिस क्लब को नुकसान पहुंचा है, जिससे उसकी संरचना कमजोर हो चुकी है। इसके बावजूद वहां तैनात पुलिसकर्मी उसी क्षतिग्रस्त क्लब में रह रहे हैं। वहीं, दो अन्य सूखे पेड़ भी क्लब के पास खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है।

नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया, “जब पेड़ गिरा था तो लगा कि मकान टूटकर हमारे ऊपर गिर जाएगा। उस दिन तो बच गए, लेकिन अब हर रात इसी डर के साए में कट रही है कि अगला पेड़ कब गिरेगा।”
पुलिसकर्मियों का आरोप है कि इस खतरे को लेकर वरीय को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पेड़ों को न हटाना विभागीय लापरवाही का गंभीर उदाहरण है, जिससे पुलिसकर्मियों की जान को खतरा बना हुआ है।
ये भी पढे : श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनन्द का भागलपुर दौरा, विभिन्न संस्थानों का किया औचक निरीक्षण
पुलिसकर्मी चाहते हैं कि जल्द से जल्द सूखे पेड़ों को हटाकर क्लब की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित माहौल में रहने की सुविधा मिल सके। वरना कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
