भागलपुर : — श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के सचिव-सह-प्रभारी सचिव, भागलपुर जिला श्री दीपक आनन्द का आज भागलपुर आगमन हुआ। जिला पदाधिकारी भागलपुर द्वारा सचिव महोदय का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सचिव श्री आनन्द ने उप श्रमायुक्त कार्यालय, कारखाना निरीक्षक कार्यालय, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सरकारी एवं महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा विभिन्न कौशल विकास केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई।
निरीक्षण के दौरान सचिव महोदय ने उप श्रमायुक्त कार्यालय परिसर की मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कर चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निर्माणाधीन सी०ओ०ई० कर्मशाला का निरीक्षण करते हुए मशीनों की शीघ्र अधिष्ठापना और सफाई व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती हेतु प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए।
महिला आई०टी०आई० में चल रहे पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण, KYP लैब और विभिन्न कर्मशालाओं का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर जोर दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों से संवाद के दौरान उन्होंने अनुदेशकों को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने की हिदायत दी ताकि कैम्पस चयन की बेहतर संभावनाएं बन सकें।
सचिव श्री आनन्द ने दिनांक 07 मई 2025 को नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में आयोजित नियोजन मेला के लिए अधिक प्रचार-प्रसार और नियोजकों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया।
कौशल विकास केन्द्रों के निरीक्षण में उन्होंने साफ-सफाई, बैनर प्रदर्शित करने तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। अपने दौरे के अंत में उन्होंने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
