BHAGALPUR NEWS : विधायक का मुसलमानों पर विवादित बयान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सफाई में हुए नरम

SHARE:

नवगछिया: बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं पार्टी के विधानमंडल दल के सचेतक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक एक जनसभा के दौरान मुसलमानों और विपक्षी पार्टी राजद को लेकर उकसाने वाले और सांप्रदायिक बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।

 

बताया जा रहा है कि यह सभा शुक्रवार को खरीक प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई थी, जो कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में था। इस दौरान विधायक ने कहा, “मुसलमान पाकिस्तान का है, हिंदुस्तान का नहीं। राजद पार्टी मुसलमानों की पार्टी है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, “जब 27 हिंदू भाइयों को पहलगाम में मार दिया गया, तो मुसलमानों ने न तो कैंडल जलाया, न मातम मनाया। उल्टा कहा कि अच्छा हुआ।”

विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “जब तक ये कलमा नहीं पढ़ेगा, तब तक इसको मारते रहेंगे। मुसलमान हिन्दुस्तान के सभी हिंदुओं को मुसलमान धर्म कबूल करवाना चाहता है।”

उन्होंने राजद को “सनातन धर्म को हराने वाली पार्टी” बताया और कहा कि “मुसलमान केवल उसी को वोट देता है, जो भाजपा को हराना चाहता है।”

बयान जब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तो नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में निजी काम से पहुंचे विधायक ने सफाई में बोले: आतंकी मुसलमान विचारधारा के
विवाद बढ़ने के बाद विधायक कुमार शैलेंद्र ने सफाई देते हुए कहा, “अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब आतंकियों ने धर्म पूछकर हत्या की। और जो आतंकी पकड़े गए, वे सब मुसलमान होते हैं। क्या कोई आतंकी हिंदू भी पकड़ा गया है?” उन्होंने यह भी कहा कि, “हमारे मुस्लिम वोटर राजद को 100% वोट करते हैं, लेकिन पहलगाम हमले पर उन्होंने शोक तक नहीं जताया।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, “हम उन मुसलमानों की बात कर रहे हैं जो आतंकी विचारधारा से प्रभावित हैं। मुसलमान तो हमारी पार्टी में भी हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो आतंकवाद को पीर मानते हैं।”

विपक्ष का पलटवार
इस बयान को लेकर विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है। राजद नेताओं ने इसे “नफरत फैलाने वाला बयान” बताते हुए आचार संहिता और संविधान का उल्लंघन कहा है। कुछ संगठनों ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार से इस पर संज्ञान लेने की मांग की है।

News 9 Global
Author: News 9 Global

Leave a Comment