मुंह पर रुमाल बांधकर पहुंचे अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत
नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के हड़िया पट्टी में शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना में किराना दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना नवगछिया के मुख्य बाजार स्थित उनकी दुकान पर हुई, जब दुकान का हिसाब करवा दुकान बढ़ाने को तैयारी में थे. बारिश के कारण कई दुकान बंद हो चुका था तभी अचानक मुंह पर रुमाल बांधकर पैदल पहुंचे अपराधी ने उन पर अचानक फायरिंग कर दी।
गोली लगते ही दुकानदार मौके पर ही गिर पड़े और गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग दौड़े स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें उठाकर आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विनय कुमार गुप्ता (38 वर्ष), पिता विश्वनाथ गुप्ता के रूप में हुई है।
मृतक के भतीजे राहुल ने अस्पताल में बताया कि वह घर में खाना खा रहा था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। पहले तो उसे लगा कि किसी गाड़ी का टायर फटा है, लेकिन जब शोर मचा तो वह नीचे आया और देखा कि उसके चाचा को गोली मार दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। वहीं, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और फुटेज की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी के कारण की गई हो सकती है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना के बाद परिजनों की हालत बेहद खराब है और वे कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं, बाजार क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
