नवगछिया: नवगछिया में व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या के बाद सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के विवादित बयान पर अब पूर्व सांसद अनिल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विधायक पर जातीय जहर घोलने का आरोप लगाया और कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर वह समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा, “गोपाल मंडल जी, आपकी जुबान नहीं, सत्ता का नशा बोल रहा है। यादव समाज पर कीचड़ उछालने वाले आप होते कौन हैं? विधायक हैं या समाज को तोड़ने के ठेकेदार?” उन्होंने कहा कि विधायक की भाषा, सोच और व्यवहार से यह स्पष्ट है कि उन्हें कुर्सी तो मिल गई, पर समझ नहीं आई।
अनिल यादव ने चेतावनी दी कि यह 2025 का समय है और गोपालपुर की जनता अब जाग चुकी है। जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को जवाब मिलेगा। “आपका अभिमान, अहंकार और अपमानजनक शब्द इस बार आपको बहुत भारी पड़ेंगे। जनता माफ नहीं करेगी, यादव समाज तो बिल्कुल नहीं। माफी मांगिए, वरना चुनाव में जनता ऐसा पानी फेर देगी कि नाम तक मिट जाएगा,” उन्होंने कहा।
पूर्व विधायक अमित राणा ने भी सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं, नवगछिया के पूर्व विधायक अमित राणा ने विनय गुप्ता की हत्या को जघन्य और निंदनीय बताते हुए कहा कि राज्य में लगातार व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं जिससे व्यापारी वर्ग में भय और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से भारी नुकसान पहुंचा रही हैं।
अमित राणा ने सरकार से मांग की कि इस हत्या की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को बख्शा न जाए। “दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं। जिसने भी यह कृत्य किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। व्यापारी वर्ग को पूर्ण सुरक्षा और संरक्षण मिलना चाहिए,” उन्होंने कहा।
जनता में आक्रोश, प्रशासन पर उठे सवाल
इस हत्या के बाद जहां एक ओर आम जनता और व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है, वहीं नेताओं के विवादित बयानों ने माहौल को और गर्मा दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे संवेदनशील मौके पर भी जाति और चुनाव की बात करना कहाँ तक उचित है।
