पैतृक संपत्ति और जलन बनी छोटे भाई की हत्या की वजह, बड़े भाई ने दी थी 6 लाख की सुपारी
नवगछिया : पैतृक संपत्ति और दुकान के धंधे को लेकर उपजा पारिवारिक विवाद आखिरकार खून-खराबे में बदल गया। बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या की सुपारी दी थी, जिसे पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चौंकाने वाले मामले की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, छोटे भाई को पिता की जमा-जमाई दुकान और पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिल गया था, छोटा भाई सबों के साथ अपने अच्छे व्यवहार के कारण अधिक चर्चित था जिससे उसके व्यापार में तेजी आई। वहीं बड़े भाई के हिस्से की दुकान पर ग्राहक घटने लगे और आमदनी में कमी आई। इसी जलन और आर्थिक नुकसान के चलते बड़े भाई बिपिन गुप्ता ने हत्या की साजिश रची।
पुलिस को गुमराह करने के लिए वह उड़ीसा जाकर मंदिर का झंडा बेचने लगा, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन जांच के बाद सच सामने आ गया। बिपिन ने अपने स्टाफ मो. कबीर आलम के माध्यम से शूटरों से संपर्क कर 6 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बिपिन गुप्ता ने साजिश की पूरी कहानी उगल दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।
