नवगछिया: परवत्ता थाना क्षेत्र में जपतैली गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर नाचते युवकों द्वारा सड़क किनारे खेत में घुसकर मकई की फसल को नुकसान पहुंचाने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्साए किसान ने लाठी से युवकों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद इलाके मे मामला गरमाया
घटना बीती रात 28 मई की है, जब परवत्ता थाना क्षेत्र के जापतैली गांव में दुलो शर्मा की बेटी की शादी थी। बारात में ‘ कानफोडू आवाज वाले ‘ डीजे के साथ नाचते हुए युवक रास्ते के किनारे किसान निरंजन राय के मकई के खेत में घुस गए। खेत में नाचने और फसल को रौंदने से नाराज किसान ने पहले कई बार चिल्लाकर युवकों को रोका, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने लाठी से हमला कर दिया।




