नवगछिया : नवगछिया एससी/एसटी थाना परिसर स्थित पुलिस क्लब में सोने वाले तीन पुलिसकर्मी इन दिनों जान हथेली पर रखकर रात गुजारने को मजबूर हैं। वजह है क्लब के पास खड़े सूखे पेड़, जिनमें से एक भारी-भरकम पेड़ बीते एक महीने से क्लब की छत पर गिरा हुआ है, लेकिन अब तक उसे हटाने की कोई पहल नहीं हुई है।
सूखे पेड़ के गिरने से पुलिस क्लब को नुकसान पहुंचा है, जिससे उसकी संरचना कमजोर हो चुकी है। इसके बावजूद वहां तैनात पुलिसकर्मी उसी क्षतिग्रस्त क्लब में रह रहे हैं। वहीं, दो अन्य सूखे पेड़ भी क्लब के पास खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है।




